+ -

Pages

Tuesday, 22 July 2014

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव की 300 भर्तियां

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में नौकरी चाहते है तो आपके लिए मौका है. SBI ने स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव की 300 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
इस नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त, 2014 है. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा. यह वैकेंसी स्पेशन मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव-II (MMGS II) और स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव-III (MMGS III) के लिए निकाली गई है.
वैकेंसी: स्पेशन मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव (MMGS II): 135
स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव (MMGS III): 165

पद: स्पेशन मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव (MMGS II)
योग्यता: उम्मीदवार के पास सीए, आईसीडब्ल्यू, एमसीए, एमबीए, एमएमएस पीजीपीएम या पीजीडीएम की डिग्री होनी चाहिए. ग्रेजुएशन, एमबीए, एमएमएस, पीजीपीएम और पीजीडीएम की डिग्री में 60 फीसदी अंक होना जरूरी है. जबकि सीए, आईसीडब्ल्यू और एमसीए में केवल उत्तीर्ण होना जरूरी है.
उम्र: उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से ज्यादा न हो. उम्र की गिनती 24 जुलाई, 2014 तक की जाएगी.
पद: स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव (MMGS III)
योग्यता: उम्मीदवार के पास सीए, आईसीडब्ल्यू, एमसीए, एमबीए, एमएमएस पीजीपीएम या पीजीडीएम की डिग्री होनी चाहिए. ग्रेजुएशन, एमबीए, एमएमएस, पीजीपीएम और पीजीडीएम की डिग्री में 60 फीसदी अंक होना जरूरी है. जबकि सीए, आईसीडब्ल्यू और एमसीए में केवल उत्तीर्ण होना चाहिए.
उम्र: उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आयु की गिनती 24 जुलाई, 2014 तक की जाएगी.
आवेदन शुल्क: उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 500 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांगों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 19 सितम्बर, 2014 को होगी.
महत्वपूर्ण तारीखें:
ऑनलाइन आवेदन: 24 जुलाई- 11 अगस्त, 2014
ऑनलाइन भुगतान: 24 जुलाई- 11 अगस्त, 2014
5 JOB: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव की 300 भर्तियां अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में नौकरी चाहते है तो आपके लिए मौका है. SBI ने स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव की 300 भर्तियों के लिए नोट...

No comments:

Post a Comment